Showing posts with label - ना'त-ए-रसूल - सलीम रज़ा रीवा. Show all posts
Showing posts with label - ना'त-ए-रसूल - सलीम रज़ा रीवा. Show all posts

Friday, August 1, 2025

नात -ए-रसूल - NATE RASOOL SALIM RAZA REWA


नात--रसूल نعتِ رسول


01

__________________________


शम्स माँद पड़ जाए शब में वो उजाला है

रौनक़ें बताती हैं कौन आने वाला है

شمْس ماند پڑ جائے شب میں وہ اُجالا ہے

رَونَقیں بتاتی ہیں کون آنے والا ہے

ख़ुशबुएँ बताती हैं कौन आने वाला है

आमना के गुलशन का फूल ही निराला है

خُشبوئیں بتاتی ہیں کون آنے والا ہے

آمِنا کے گلشن کا پھُول ہی نِرالا ہے

बारिशें हैं नूरानी हर घड़ी मदीने में

हर घड़ी मदीने का रंग ही निराला है

بارشیں ہیں نُورانی ہر گھڑی مدینے میں

ہر گھڑی مدینے کا رنگ ہی نِرالا ہے

ख़ाक से बनाया है रब ने सारी दुनिया को

अपने नूर से रब ने मुस्तफ़ा को ढाला है

خاک سے بنایا ہے رب نے ساری دُنیا کو

اپنے نُور سے رب نے مُصطفیٰ کو ڈھالا ہے

उनको क्या डराएँगे ज़ुल्मतों के ये सूरज

जिनके सर पे आक़ा के नूर का उजाला है

اُن کو کیا ڈرائیں گے ظُلمتوں کے یہ سُورج

جن کے سر پہ آقا کے نُور کا اُجالا ہے

क्यूँ न हम दु’आ मांगें‌ मुस्तफ़ा के सदक़े में

रब ने उनके सदक़े में मुश्क़िलों को टाला है

کیوں نہ ہم دُعا مانگیں مُصطفیٰ کے صدقے میں

رَب نے اُن کے صدقے میں مُشکِلوں کو ٹالا ہے

झूमते हैं ख़ुद पीकर, औरों को पिलाते हैं

जिनके हाथों में उनके दीन का पियला है

جُھومتے ہیں خُود پی کر، اوروں کو پِلاتے ہیں

جن کے ہاتھوں میں اُن کے دِین کا پِیالہ ہے

आशिक़े मुह़म्मद के जब भी पाँव बहके हैं

उनके दस्ते-रहमत ने, बढ़ के ख़ुद सँभाला है

عاشقِ مُحمد کے جب بھی پاؤں بہکے ہیں

اُن کے دستِ رحمت نے بڑھ کے خُود سنبھالا ہے

करबला की धरती पर हमने ये ‘रज़ा’ देखा

मुस्तफ़ा के कुम्बे में हर कोई जियाला है

کربلا کی دھرتی پر ہم نے یہ ‘رضا’ دیکھا

مُصطفیٰ کے کُنبے میں ہر کوئی جِیالا ہے

________ 212/1222 /212/1222________

*शम्स-सूरज *माँद-मद्धम, चमक-दमक से ख़ाली 

*ख़ाक-मिट्टी * ज़ुल्मतों-अँधेरों *दस्ते-रहमत-रहमत के हाथ 

*जियाला-बहादुर 


_____________11/18_____________

02

मुझको जन्नत न बाग़े-इरम चाहिए

दीद तैबा की शाहे-उमम चाहिए

مجھے جنّت نہ باغِ ارم چاہیے

دیدِ طیبہ کی شاہِ اُمم چاہیے

कुछ नहीं और, रब की क़सम चाहिए

बस नबी की  निगाह-ए-करम चाहिए

کچھ نہیں اور، رب کی قسم چاہیے

بس نبی کی نگاہِ کرم چاہیے

ना’ते ख़ैरुल वरा लिख्खूँ ख़ुर्शीद पर

या ख़ुदा मुझको ऐसा क़लम चाहिए

نعتِ خیرالورا لکھوں خورشید پر

یا خُدا مجھ کو ایسا قلم چاہیے

सरवर-ए-अंबिया की ग़ुलामी मुझे

इस जनम चाहिए, उस जनम चाहिए

سرورِ انبیا کی غلامی مجھے

اس جنم چاہیے، اُس جنم چاہیے

आप हों सामने, जान निकले मेरी

मौत ऐसी ख़ुदा की क़सम चाहिए

آپ ہوں سامنے، جان نکلے میری

موت ایسی خُدا کی قسم چاہیے

राह-ए-हक़ में मेरी जान क़ुर्बान हो

या ख़ुदा, ऐसा सीने में दम चाहिए

راہِ حق میں میری جان قربان ہو

یا خُدا، ایسا سینے میں دم چاہیے

मेरी आँखें तरसती  हैं  दीदार को

इन निगाहों पे रहम-ओ-करम चाहिए

میری آنکھیں ترستی ہیں دیدار کو

اِن نگاہوں پہ رحم و کرم چاہیے

सिद्क़े -दिल से, जो माँगो, मिलेगा “रज़ा”

माँगने के लिए चश्मे नम चाहिए

صدقِ دل سے جو مانگو، ملے گا “رَضا”

مانگنے کے لیے چشمِ نم چاہیے


________________________ 

बाग़-ए-इरम /कृत्रिम स्वर्ग जो शद्दाद ने निर्माण करवाया था 

*ख़ुर्शीद -सूरज *शाह-ए-उमम *पैग़ंबर मोहम्मद सल० 

* राह-ए-हक़- सच्चाई का रास्ता *सिद्क़े -दिल-साफ़ दिल 

________________________



03

छोड़ कर दर तेरा हम किधर जाएँगे

दर तेरा हमसे छूटा तो मर जाएँगे


मुझको शहरे मदीना बुला लीजिए

बिगड़े हालात मेरे सुधर जाएँगे


लौट कर हम न आएँगे वापस कभी

हुक्म-ए-रब से मदीना अगर जाएँगे


दर पे आक़ा हमें भी बुला लीजिए

हिज्र में वर्ना घुट घुट के मर जाएँगे


हो गया जिनके ऊपर करम आपका

उनके बिगड़े मुक़द्दर सँवर जाएँगे


जिनपे आक़ा की हो जाए चश्म-ए-करम

उनके दामन मुरादों से भर जाएँगे


उनकी आमद की जिस दम सुनेंगे ख़बर

राह में फूल बन कर बिखर जाएँगे


आज मौक़ा है तू भी ‘रज़ा’ माँग ले

काम बिगड़े तेरे सब सँवर जाएँगे


04

__________________________


मुश्किलों हटो जाओ मुझको तैबा जाने दो

 रहमतों के दरिया में डूब कर नहाने दो 


बातिलो न रोको तुम रह में दिल बिछाने दो

मुस्तफ़ा की आमद है रास्ता सजाने दो


हम हैं मुस्तफ़ा वाले जश्न तो मनाएँगे

दुश्मन-ए-पयम्बर को ख़ूब तिलमिलाने दो


ख़ुद ही डूब जाएँगे ज़ुल्मतों के ये सूरज

इश्क़-ए-मुस्तफ़ा की लौ दिल में जगमगाने दो


बार-बार दिन ऐसा ज़ीस्त में नहीं आता

आज उनकी चौखट पर दर्द-ए-दिल सुनाने दो


मेहरबाँ हुए हम पर दो जहान के रहबर

ख़ुशबू है मदीने की आ रही है आने दो


रंग लाएगी चाहत मैं मदीना जाऊँगा

ज़ोर गर्दिशों को तुम अपना आज़माने दो


चल ‘रज़ा’ मदीने की गलियों में भटक जाएँ

मस्त हो के तैबा में घूमेंगे दिवाने दो


________212/1222/212/1222________


05

__________________________


ये दिल है बे-क़रार मदीना  बुलाइए

सरकार एक बार मदीना बुलाइए

कहते हैं बार-बार मदीना  बुलाइए

सुन लीजिए पुकार मदीना बुलाइए


हमको तवाफ़े-ख़ाना-ए-का'बा नसीब हो 

तैबा के ताजदार मदीना बुलाइए 


रहमत बरस रही है मदीने में चार-सू

भीगूँ मैं बार-बार मदीना बुलाइए 


जाना है जबसे गुंबद-ए-ख़ज़रा का मरतबा

दिल  को  नहीं  क़रार मदीना बुलाइए


सब के गुनाह बख़्शे गए आप के तुफ़ैल 

मैं भी हूँ गुनहगार मदीना बुलाइए


रंजीदा अब हमारे गुज़रते हैं रात दिन 

रोते  हैं ज़ार-ज़ार  मदीना  बुलाइए


रहमत बना के भेजा है अल्लाह ने तुम्हें 

आलम के ग़म-गुसार मदीना बुलाइए 


ख़्वाहिश नहीं “रज़ा” की फ़क़त अपनी हाज़िरी 

हम सबको एक  बार मदीना  बुलाइए


06
_________________________

आसी हूँ ख़बर मेरी महबूब-ए-ख़ुदा लेना

मुझको भी मदीने में इक बार बुला लेना


उस गर्मी-ए-महशर से सरकार बचा लेना

मुझको भी मेरे आक़ा कमली में छुपा लेना


ऐ मौत चली आना जब पहुँचूँ मदीना मैं 

जब सर हो दरे-शह पर उस वक़्त उठा लेना


फरियाद यही मेरी सरकार-ए-दो-आलम है

जब मौत मुझे आए, रौज़े पे बुला लेना


आक़ा कि ग़ुलामी है जीने का मेरे मक़सद 

दुनिया की शहंशाही से मुझको है क्या लेना


जब नाम रज़ा आए सरकार दो आलम का 

उस वक्त दुरूद अपने होंठों पे सजा लेना

__________________________


आसी-दुःखित, ग़मग़ीन, गर्मी-ए-महशर-क़यामत की गर्मी, 
ब वक़्त-ए-नज़ा-(जाँ-कनी के वक़्त,मृत्यु की हालत,) 
सदक़े- बदौलत 


07

__________________________


करम की इक नज़र मुझपर भी डालो या रसूल अल्लाह

तमन्ना है, मुझे तैबा बुला लो या रसूल अल्लाह


अँधेरी रात है मझधार में अटकी मेरी नय्या

बड़ी मुश्किल मे हूँ, मुझको सँभालो या रसूल अल्लाह


मुझे घेरे हुए हैं, ग़म के लश्कर अल-मदद आक़ा 

ज़माने के, ग़मों से अब बचा लो या रसूल अल्लाह


मेरे आक़ा, ग़ुलामो में मेरा भी नाम हो जाए

बना लो मुझको भी अपना बना लो या रसूल अल्लाह


'रज़ा' अपने गुनाहों पर बहुत शर्मिंदा है आक़ा

इसे दामान-ए-रहमत में छुपा लो या रसूल अल्लाह

_________________________

लश्कर-दल या समूह । दामान-ए-रहमत,-करम का दामन। 
_________________________


08

__________________________

माँगो तो सही सय्यद-ए-अबरार के सदक़े

सब कुछ मिलेगा अहमद-ए-मुख़्तार के सदक़े


अल्लाह ने क़ुरआन उतारा है नबी पर

आई हैं नमाज़ें मेरे सरकार के सदक़े


उम्मत के हैं ग़म-ख़्वार शहंशाह-ए-मदीना

मिलती है शिफ़ा अहमद-ए-मुख़्तार के सदक़े


ये चाँद सितारे ये ज़मीं फूल ये ख़ुशबू

हर चीज़ बनी है मेरे सरकार के सदक़े


रहमत बना के भेजा है अल्लाह ने उनको

दुनिया को सँवारा शह-ए-अबरार के सदक़े


दोज़ख़ में न जाएँगे ग़ुलामान-ए-पयंबर 

उम्मत को ख़ुदा बख़्शेगा सरकार के सदक़े


अल्लाह के महबूब से उल्फ़त जो करोगे 

हर चीज़ मिलेगी उन्हीं के प्यार के सदक़े


__________________________


09

रुख़ सारे जहाँ में,कोई ऐसा नही होगा
उनसे तो हसीं चाँद का चेहरा नही होगा


तुम चाँद सितारों की चमक में रहे उलझे
तुमने  मेरे महबूब  को देखा नही होगा


है कौन भला सर पे, बलाएँ जो ले मेरी 
कोई भी तो माँ-बाप के जैसा नही होगा


अल्लाह के महबूब पे है ख़त्म नाबूवत 
अब कोई नबी दुनिया में पैदा नहीं होगा 


जो मेरे दिलो जान को कर पाए मु’अत्तर
गुलशन में कोई फूल भी ऐसा नही होगा


दिल खोल के करता है मोहब्बत जो किसी से 
दुनिया में  ‘रज़ा’ वो कभी रुसवा नही होगा

…………………ए शे’र…………………

ये चाँद सितारे ये ज़मी फूल ये  खुशबू

हर चीज़ बनी है मेरे सरकार के सदक़े


—————————————


रुख़- चेहरा। बलाएँ- परेशानियाँ। मु’अत्तर- ख़ुशबूदार


__________________________


10

________________________

बेबस हूँ तड़पता हूँ, मैं हज के महीने में

सरकार बुला  लीजे,  मुझको भी  मदीने में


क्यूँ महके न ये आलम ईमान की ख़ुशबू से

जब ख़ुशबू ही ख़ुशबू है आक़ा के पसीने में


सरकार के रौज़े पर रगड़ूँगा जबीं अपनी 

हो जाएगी हर मुश्किल आसान मदीने में


जब चाहे वो भर देंगें, दामन को मुरादों से 

रहमत की कमी क्या है, आक़ा के ख़ज़ीने में


आफ़ात ज़माने की ,क्या मुझको सताएँगी

अब नाम-ए-नबी मैंने, लिख डाला है सीने में


वो तैबा नगर होता, चौखट पे जबीं होती

क्या ख़ूब मज़े होते, जीने के, मदीने में


मुझको भी ग़ुलामों में, सरकार करें शामिल 

कुछ लुत्फ़ नहीं आता, बिन आप के जीने में


वैसे तो बदन मेरा, मौजूद यहाँ पर है

हर वक़्त भटकती है, ये रूह मदीने में


हो जाए न ग़ुस्ताख़ी भूले से “रज़ा” कोई

ये बस्ती नबी की है, तू रहना क़रीने में 

__________________________

जबीं-माथा पेशानी / ख़ज़ीने-खजाना, कोश, / आफ़ात-आपत्तियाँ, विपदाएं, मुसीबतें, / लुत्फ़-आनंद, मज़ा /  क़रीना- तरीक़ा , कायदा ।

__________________________






मेरे अपने कर रहे हैं, साथ मेरे छल बहुत salim raza reaa

मेरे  अपने  कर  रहे  हैं  साथ  मेरे  छल  बहुत ये घुटन अब खाए जाती है मुझे हर पल बहुत बज रही है कानों में अब तक तेरी पायल बहुत तेरी  यादें  क...